प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने मंगलवार को ब्रिटेन (Britain) के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles ) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. जब से किंग चार्ल्स III ब्रिटेन के राजा बने हैं, पीएम मोदी की ये उनसे पहली बातचीत है. फोन पर ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई है,सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किंग को एक बहुत ही सफल शासन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता संरक्षण और ऊर्जा संक्रमण का वित्तपोषण शामिल हैं.
King Charles III,PM Modi,UK, PM Modi-King Charles III Talk, Britain, India, India-Britain Relation, PM Modi News, Rishi Sunak,किंग चार्ल्स III, पीएम मोदी, यूके, पीएम मोदी-किंग चार्ल्स III टॉक, ब्रिटेन, भारत, भारत-ब्रिटेन संबंध, पीएम मोदी समाचार, ऋषि सुनक, pm modi, narendra modi talk to King Charles III , pm narendra modi, britain prince charles, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#NarendraModi #PrinceCharles #Britain